शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

जॉन अब्राहम के कारण विद्या बालन ने छोड़ी फिल्म!

जॉन अब्राहम के कारण विद्या बालन ने छोड़ी फिल्म! -
विद्या बालन ने संजय गुप्ता और एकता कपूर की फिल्म ‘शूटआउट एट वडाला’ छोड़ दी है। इसकी वजह जॉन अब्राहम को बताया जा रहा है जो फिल्म में विद्या के हीरो हैं।

आपको याद होगा कि वर्षों पूर्व बनी ‘सलाम-ए-इश्क’ की शूटिंग के दौरान विद्या और जॉन के नजदीकियों की ‍चर्चा थी। इसके बाद जॉन ने विद्या के साथ कभी फिल्म नहीं कि क्योंकि वे अपनी एक्सगर्ल फ्रेंड बिपाशा बसु को नाराज नहीं करना चाहते थे। अब विद्या भी जॉन के साथ फिल्म कर अपने बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ राय कपूर को नाराज नहीं करना चाहती हैं।

WD


दूसरी ओर विद्या से जुड़े लोगों का कहना है कि ‘द डर्टी पिक्चर’ की सफलता के बाद विद्या अब ऐसी फिल्में नहीं करना चाहती हैं, जिसमें उनका दोयम दर्जे का रोल हो। चंद सीन और कुछ गानों वाली फिल्मों से उन्होंने दूर रहने का निर्णय ले लिया है। ‘घायल रिटर्न्स’ भी उन्होंने इसीलिए छोड़ी थी।

शूटआउट वडाला हीरो ओरिएन्टेड फिल्म है और इसमें विद्या के लिए अभिनय का कोई खास स्कोप नहीं है।