अमिताभ के बर्थडे पर रिलीज होगी ‘शोले 3डी’
शोले 3डी की रिलीज डेट लगातार बढ़ती जा रही है। पहले यह 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसे आगे बढ़ा दिया गया। अभी भी फिल्म से जुड़े लोगों ने घोषणा नहीं की है कि उनकी फिल्म कब रिलीज होगी। फिल्म से जुड़े सूत्र का कहना है कि इसे 11 अक्टूबर को रिलीज करने के बारे में सोचा जा रहा है। फिल्म के हीरो अमिताभ बच्चन का 11 अक्टूबर को जन्मदिन है। संयोग से उसी दिन शुक्रवार भी है इसलिए यह तारीख बेहतरीन है। 1975
में रिलीज हुई ‘शोले’ बॉलीवुड की सफलतम फिल्मों में से एक है। धर्मेन्द्र, अमिताभ, हेमा मालिनी, संजीव कुमार, जया बच्चन और अमजद खान सहित कई कलाकारों ने इसमें यादगार भूमिका निभाई थी। रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को अब 3डी वर्जन में रिलीज किया जा रहा है।