शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. विचार-मंथन
  3. विचार-मंथन
  4. End of terrorism
Written By Author शरद सिंगी
Last Updated : रविवार, 12 मई 2019 (12:35 IST)

आतंकवाद के खात्मे के लिए मुफीद केवल 'मोदी शैली'

End of terrorism। आतंकवाद के खात्मे लिए मुफीद केवल 'मोदी शैली' - End of terrorism
श्रीलंका के क्रूर और वहशी आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के प्रसिद्ध अखबार डॉन के एक वरिष्ठ पत्रकार ने अपने एक लेख में लिखा कि सामान्य तौर पर यह आम धारणा थी कि यदि जिहादियों और कट्टरपंथी युवकों को शिक्षित कर उन्हें नौकरी के अवसर दिए जाएं तो वे कट्टर पंथ के मार्ग से हटकर मुख्य धारा में शामिल हो सकते हैं।
 
किंतु नए अनुभव से यह सोच बेमानी हो चुकी है, क्योंकि श्रीलंका के आत्मघाती दस्ते में से कई शिक्षित और अच्छे घरों के युवक भी थे। पश्चिमी देशों में तो यह धारणा पहले ही ध्वस्त हो चुकी थी, जब न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर उड़ाने वाले आतंकी अच्छी तरह शिक्षित और प्रशिक्षित थे, यहां तक कि कुछ ने तो पश्चिमी देशों में भी अध्ययन किया हुआ था।
 
श्रीलंका के हमले में हुई तबाही के पश्चात एशिया में भी पल रही यह धारणा समाप्त हो चुकी है। हम पहले भी लिख चुके हैं कि युवा यदि अशिक्षा, शोषण अथवा बेरोजगारी की वजह से आतंकी बन जाते तो आज दुनियाभर में करोड़ों में आत्मघाती दस्ते घूम रहे होते। सीधा अर्थ है मर्ज कुछ और है और दुनिया को दिखाया कुछ और ही जा रहा है। अब स्पष्ट हो चुका है कि आतंकियों का गरीबी, बेरोजगारी व शोषण जैसी समस्याओं से सीधा कोई रिश्ता नहीं है।
 
मार्क्सवादियों और कम्युनिस्टों द्वारा जब चीन और रूस में खून की होली खेली गई थी तब भी इस लेखक के मत के अनुसार उसमें भी सर्वहारा वर्ग का इस्तेमाल ही किया गया था। सच कहें तो विचारधारा की आड़ में वह एक सत्ता की लड़ाई थी। जो नहीं माने, उसका कत्ल करो और अतिवादियों का वर्चस्व स्वीकार करो। सत्ता एक शोषक के हाथों से निकलकर दूसरे शोषक को स्थानांतरित हो गई थी। सर्वहारा वर्ग की स्थिति तो आज भी वैसी ही है, जैसे पहले थी।
 
आधुनिक युग में यही कहानी सीरिया में दोहराई गई। आतंकी संगठन इसिस द्वारा किया गया कत्लेआम किसी विचारधारा की लड़ाई नहीं थी। वह तो धन, स्वहित और सत्ता की लड़ाई थी। यदि विचारधारा तर्कसम्मत और धर्मसंगत होती तो सारे इस्लामिक देश उस संगठन के समर्थन में खड़े हो जाते। 'खलीफा' की विचारधारा जनता को बेचकर सत्ता को हथियाना मकसद था।
 
विचारधारा और धर्म के नाम पर युवकों को आसानी से गुमराह किया जा सकता है। धर्म के नाम पर अतिवादियों का काम तो और भी आसान हो जाता है। फर्जी विचारधारा को धर्म से जोड़कर युवाओं के दिमाग में जहर भरा जाता है। पाकिस्तान में ऐसा दशकों से हो रहा है।
 
अब यह भी कोई रहस्य नहीं है कि वे कौन लोग हैं, जो इनके दिमागों में जहर भर रहे हैं? तकलीफ इस बात की है कि सरकारों से उन्हें प्रश्रय मिलता है। मसूद अजहर और हाफिज सईद जैसे आतंकी इन कारखानों को चलाते हैं, जो हजारों युवा जिंदगियों के साथ आग का खेल, खेल रहे हैं।
 
हाल ही में संयुक्त राष्ट्र संघ ने भारत सरकार के प्रयासों से मसूद अजहर को वैश्विक आतंकियों की सूची में डाला। किंतु आपको शायद यह पता न हो कि मसूद अजहर इस सूची में आने वाला पाकिस्तान का वह 146वां आतंकी था। वैश्विक आतंकियों की सूची में कुल 850 नाम हैं। अफगानिस्तान और इराक के बाद पाकिस्तान तीसरे नंबर पर है जिसके सबसे ज्यादा नागरिक इस आतंकियों की सूची में शामिल हैं।
 
प्रश्न यहां यह है कि इस सूची में एक नाम और जुड़ने से पाकिस्तान को क्या कोई फर्क पड़ता है? अपने आपको आतंक से त्रस्त देश बताकर दुनिया में सहानुभूति बटोरने की कोशिश करने वाले देश में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित दुर्दांत आतंकी मौज कर रहे हैं।
 
ऐसे देशों को कितनी बार भी बेपर्दा कर दो, उन्हें कोई शर्म नहीं आती। जब तक सरकारी सरपरस्ती का साया इन स्वयंभू मौलानाओं से नहीं उठेगा, जब तक ये देश भ्रमित विचारधारा को पोषित करते रहेंगे। जब तक आतंक के सरगनाओं को पनाह मिलती रहेगी तब तक ये आतंकी मानवता पर निरंतर प्रहार करते रहेंगे और मोदी जैसे नेता ही इनको इनकी 'भाषा' में 'जवाब' देते रहेंगे।
ये भी पढ़ें
फिर टूटने का डर सता रहा है पाकिस्तान को?