मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. World Cup, Bhubaneswar Kumar, Cricket Tournament
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 जून 2019 (16:58 IST)

ICC World Cup 2019 : सपाट विकेट पर विकेट लेकर संतुष्ट हूं : भुवनेश्वर

ICC World Cup 2019 : सपाट विकेट पर विकेट लेकर संतुष्ट हूं : भुवनेश्वर - World Cup, Bhubaneswar Kumar, Cricket Tournament
लंदन। भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 36 रन की जीत में 3 विकेट लेने से उनका मनोबल बढ़ा है क्योंकि उन्होंने सपाट बल्लेबाजी वाले विकेट पर यह प्रदर्शन किया। भुवनेश्वर ने रविवार को मौजूदा चैंपियन के खिलाफ मैच में 10 ओवर में 50 रन देकर 3 विकेट लिए। 
 
उन्होंने कहा, ‘यह बेहद संतोषजनक प्रदर्शन रहा क्योंकि अगर आप परिस्थितियों पर गौर करो तो यह पूरी तरह से बल्लेबाजों के अनुकूल थी। इसमें गेंदबाजों के लिए कुछ खास नहीं था और इस तरह के विकेट पर उन्हें आउट करने से मेरा मनोबल बढ़ा है।’ 
 
डेविड वॉर्नर अपनी अर्द्धशतकीय पारी के दौरान जूझते हुए नजर आए और भुवनेश्वर ने कहा कि सही रणनीति से वह इस धाकड़ बल्लेबाज पर अंकुश लगाने में सफल रहे। 
 
उन्होंने कहा, ‘विकेट से बहुत ज्यादा मदद नहीं मिल रही थी और इसलिए हम उन्हें खेलने के लिए पर्याप्त मौके नहीं देना चाहते थे। हमने ऐसा किया। यही हमारी रणनीति थी।’
ये भी पढ़ें
मोदी सभी मंत्रालयों के सचिवों के साथ करेंगे बैठक, सरकार की प्राथमिकताओं पर होगी चर्चा