बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Priyanka Gandhi respected the decision of Rahul Gandhi
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 5 जुलाई 2019 (00:13 IST)

राहुल गांधी के इस्तीफे को प्रियंका गांधी ने बताया साहसी फैसला

राहुल गांधी के इस्तीफे को प्रियंका गांधी ने बताया साहसी फैसला - Priyanka Gandhi respected the decision of Rahul Gandhi
नई दिल्ली। कांग्रेस की पूर्वी उत्तरप्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने भाई एवं पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के पार्टी कार्यकर्ताओं को खुला पत्र लिखकर पद से इस्तीफा देने की घोषणा करने पर गुरुवार को उनकी सराहना की और कहा कि उन्होंने जो किया, उसका साहस बहुत कम लोगों में होता है।
 
वाड्रा ने कहा कि राहुल गांधी आपने जो किया, उसकी हिम्मत बहुत ही कम लोगों में होती है। आपके फैसले का हम तहे दिल से सम्मान करते हैं।
गौरतलब है कि गांधी ने बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के नाम एक पत्र जारी करते हुए कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी लेते हुए वे पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं। वे अब कांग्रेस अध्यक्ष नहीं हैं इसलिए कार्यसमिति को तुरंत बैठक बुलाकर अपने नए अध्यक्ष का चुनाव करना चाहिए और वे इस प्रक्रिया में पार्टी का पूरा सहयोग करेंगे।