गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Jasprit Bumrah century of Wickets
Written By
Last Updated : शनिवार, 6 जुलाई 2019 (18:58 IST)

जसप्रीत बुमराह ने वर्ल्ड कप में हासिल की बड़ी उपलब्धि, 57 मैचों में पूरा किया विकेटों का शतक

Jasprit Bumrah
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप में अपनी घातक गेंदबाजी से छा गए हैं। उन्होंने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ मैच में अपना विकेटों का शतक भी पूरा ‍कर लिया। उन्होंने यह उपलब्धि 57 मैचों में हासिल की। 
 
मैच के चौथे ओवर में बुमराह ने श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को सिर्फ दस रन के स्कोर पर धोनी के हाथों कैच आउट करकर वनडे क्रिकेट में 100 विकेट पूरे किए।
 
इसी के साथ बुमराह भारत की ओर से वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए। वैसे भारत की ओर वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने का कारनामा मोहम्मद शमी ने किया है। शमी ने अपने 56वें मैच में 100वां विकेट हासिल किया था।

बुमराह इस विश्वकप में बेहद सफल रहे हैं। उन्होंने अपनी सटीक यॉर्कर गेंदों से दिग्गज बल्लेबाजों को भी हैरान कर रखा है। मौजूदा विश्वकप के आठ मैचों में वह 17 विकेट ले चुके हैं।

वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के राशिद खान के नाम है, जिन्होंने 44 वनडे में यह आंकड़ा छुआ था।
 
बुमराह ने इस मुकाबले में 10 ओवर में 37 रन पर तीन विकेट लिए जिसके बाद उनके विकटों की संख्या 102 पहुंच चुकी है। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ष 2016 में पदार्पण किया था और तभी से भारतीय टीम में निरंतर खेल रहे हैं।