मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर अस्थायी रोक और बढ़ेगी
Written By
Last Updated : मंगलवार, 29 दिसंबर 2020 (20:00 IST)

नागर विमानन मंत्री बोले, ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर अस्थायी रोक और बढ़ेगी

Hardeep Singh Puri | ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर अस्थायी रोक और बढ़ेगी
नई दिल्ली। नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कहा कि उन्हें लगता है कि भारत और ब्रिटेन के बीच यात्री उड़ानों पर लगे अस्थायी रोक को थोड़ा और बढ़ाना पड़ेगा। ब्रिटेन में कोरोनावायरस के एक नए स्वरूप के सामने आने के बाद उड़ानों पर अस्थायी रोक लगाई गई थी।
नागर विमानन मंत्रालय ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि वायरस के नए स्वरूप के सामने आने की वजह से ब्रिटेन व भारत के बीच विमानों की आवाजाही 23 दिसंबर से 31 दिसंबर तक स्थगित रहेगी। मंत्री ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुझे लगता है कि भारत-ब्रिटेन के बीच उड़ानों पर अस्थायी रोक को थोड़ा और बढ़ाना पड़ेगा।
 
उन्होंने कहा कि अगले 1 या 2 दिनों में हम यह पता कर लेंगे कि क्या कोई अतिरिक्त कदम उठाने की जरूरत है अथवा मौजूदा अस्थायी निलंबन में हम कब से ढील देना शुरू कर सकते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Flashback 2020: पत्रकारों को निशाना बनाकर हमले के मामले 2020 में बढ़े