शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. COVID-19: Six UK returnees found positive for new UK variant genome
Written By
Last Updated : मंगलवार, 29 दिसंबर 2020 (12:15 IST)

ब्रिटेन से लौटे 6 लोगों में कोरोना का नया स्ट्रेन, भारत में अलर्ट

ब्रिटेन से लौटे 6 लोगों में कोरोना का नया स्ट्रेन, भारत में अलर्ट - COVID-19: Six UK returnees found positive for new UK variant genome
नई दिल्ली। ब्रिटेन से हाल ही में भारत लौटे 6 लोगों में कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन मिलने से हड़कंप मच गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर इन सभी यात्रियों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 25 नवंबर से 23 दिसंबर तक ब्रिटेन के विभिन्न शहरों के करीब 33 हजार यात्री भारत आए। इन सभी यात्रियों को ट्रेक करके उनके RT-PCR टेस्ट किए गए। इनमें से 114 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई।
 
इन सभी के सैंपल को अडवांस जांच के लिए देश में बनी INSACOG की 10 लैब में भेजा गया। जांच में पता चला कि इन 114 संक्रमितों में से 6 लोगों में ब्रिटेन वाला कोरोना स्ट्रेन मिला है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकारों ने इन सभी लोगों को चिह्नित स्वास्थ्य सेवा केंद्रों में अलग पृथक-वास कक्षों में रखा है और उनके संपर्क में आए लोगों को भी पृथक-वास में रखा गया है। उसने बताया कि इन लोगों के साथ यात्रा करने वाले लोगों, उनके परिवार के सदस्यों और उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है। अन्य नमूनों का जीनोम अनुक्रमण किया जा रहा है।
 
मंत्रालय ने कहा, 'हालात पर निकटता से नजर रखी जा रही है और सतर्कता बढ़ाने, संक्रमण को रोकने, जांच बढ़ाने और नमूनों को आईएनएसएसीओजी प्रयोगशालाओं में भेजने के लिए राज्यों को नियमित सलाह दी जा रही है।'
ये भी पढ़ें
भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन की एंट्री, जानिए क्यों है यह ज्यादा खतरनाक...