• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. symptoms of coronavirus new strain
Written By
Last Updated : बुधवार, 24 फ़रवरी 2021 (15:54 IST)

सावधान, कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन में मिले 7 अहम लक्षण

सावधान, कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन में मिले 7 अहम लक्षण - symptoms of coronavirus new strain
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन को लेकर लोगों में सतर्कता का माहौल है। महाराष्ट्र समेत 5 राज्यों से दिल्ली आने वालों को कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट पेश करना होगी। इस बीच कोरोना के नए स्ट्रेन के लक्षण भी पुराने कोरोना वायरस से कुछ अलग पाए गए हैं। ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) ने नए स्ट्रेन के 7 अहम लक्षणों के बारे में बताया है।
 
क्या हैं लक्षण : शरीर में दर्द एवं पीड़ा, गले में खराश, आंख आना, सिरदर्द, डायरिया, त्वचा पर रैशेज पड़ना, पैर की अंगुलियों का रंग बिगड़ना कोरोना के नए स्ट्रेन के मुख्य लक्षण हैं।
 
शोधकर्ताओं ने विस्तृत आंकड़ों का भी अध्ययन किया है। इसमें उन्होंने पाया कि कोरोना की प्रकृति में पहला बदलाव सितंबर में ब्रिटेन के केंट में दर्ज किया गया था। कोरोना वायरस का दूसरा पैटर्न दक्षिण अफ्रीका में मिला था। इसके बाद दुनिया के कई देशों में कोरोना का यह स्ट्रेन मिल चुका है।
 
भारत के 3 राज्यों में मिले नए कोरोना स्ट्रेन : महाराष्‍ट्र, केरल और तेलंगाना में कोरोना के नए स्ट्रेन मिले हैं। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने कहा कि देश में अब तक सार्स-सीओवी-2 के ब्रिटिश स्वरूप से 187 लोग जबकि वायरस के दक्षिण अफ्रीकी स्वरूप से 6 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा वायरस के ब्राजीलीयाई स्वरूप से भी एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है।

PGIMER चंडीगढ़ के डायरेक्टर जगत राम ने कहा है कि UK स्ट्रेन के बारे में दिसंबर में पता था अब भारत में भी नया स्ट्रेन मिला है। इन दोनों ही स्ट्रेन में तेजी से फैलने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि सावधानी बरतनी होगी। मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन जरूरी है।