बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. So far 50 thousand people got relief from infection
Written By
Last Modified: बुधवार, 4 मार्च 2020 (13:23 IST)

Corona virus : अब तक 50 हजार लोगों को मिली संक्रमण से राहत

Corona virus : अब तक 50 हजार लोगों को मिली संक्रमण से राहत - So far 50 thousand people got relief from infection
दुनियाभर में कोरोना वायरस (Corona virus) का कहर जारी है। 77 देशों के लगभग 92 हजार लोगों को इसने अपनी चपेट में ले लिया है। भारत में दिल्ली, आगरा, जयपुर, लखनऊ, तेलंगाना में इसके मरीज मिले हैं। यह खौफनाक वायरस अब तक 3173 लोगों की जान ले चुका है। हालांकि 50 हजार लोगों को मिली कोरोना संक्रमण से राहत भी मिली है।

पूरे विश्व में कोरोना के संक्रमण से प्रभावित लोगों में से अब तक लगभग 50 हजार लोगों को इससे मुक्ति दिलाई गई है।

घातक कोरोना वायरस के प्रकोप पर चिंता व्यक्त करते हुए संयुक्त राष्ट्र ने संक्रमण को रोकने के लिए 1 करोड़ 50 लाख अमेरिकी डॉलर की सहायता की पेशकश की है। इस निधि का इस्तेमाल विशेष रूप से कमजोर स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली वाले देशों में किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
Corona Virus live Updates : आगरा के संदिग्ध मरीजों का रिश्तेदार है दिल्ली का कोरोना संक्रमित व्यक्ति