बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. RSS volunteers distribute ration
Written By भाषा
Last Updated : शनिवार, 4 अप्रैल 2020 (07:42 IST)

Lockdown के दौरान RSS ने पेश की मिसाल, यौनकर्मियों को किया राशन वितरित

Corona virus
नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्वयंसेवकों ने शुक्रवार को दिल्ली के जीबी रोड इलाके में लगभग 1,000 यौनकर्मियों को 2,500 किलोग्राम आटा, 1,250 किलोग्राम चावल और अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री वितरित की।
आरएसएस के कार्यवाह सुखदेव भारद्वाज ने कहा कि देशभर में जरूरतमंद लोगों के बीच राशन का वितरण किया जा रहा है ताकि लॉकडाउन अवधि के दौरान उन्हें आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके।
 
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की सेवा करने के हमारे मिशन के तहत हमने राष्ट्रीय राजधानी में जीबी रोड पर 986 यौनकर्मियों को 250 भोजन किट प्रदान किए।
 
भारद्वाज ने कहा कि प्रत्येक किट में 10 किलो आटा, 5 किलो चावल, 2 किलो दाल, 1 किलो चीनी, चाय पत्ती, खाद्य तेल की 1 बोतल, मसाले, दूध पाउडर और साबुन होता है। (भाषा) (फ़ाइल चित्र)
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ की पहली कोरोना संक्रमित मरीज हुई स्वस्थ, एम्स से मिली छुट्टी