• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. registration for Corona Vaccination
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 15 जनवरी 2021 (12:01 IST)

कोरोना टीकाकरण के लिए पंजीकरण जरूरी, SMS से मिलेगी टीकाकरण संबंधी जानकारी

कोरोना टीकाकरण के लिए पंजीकरण जरूरी, SMS से मिलेगी टीकाकरण संबंधी जानकारी - registration for Corona Vaccination
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खिलाफ टीके के पंजीकरण के बाद प्रत्येक व्यक्ति को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस करके टीकाकरण संबंधी सारी जानकारियां दी जायेंगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय ने शुक्रवार को दोहराया कि कोरोना टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराने वाले सभी लोगों को टीकाकरण से जुड़ी सभी जानकारी एसएमएस के जरिये दी जाती रहेंगी। हर व्यक्ति रजिस्ट्रेशन से लेकर टीकाकरण तक 4 एसएमएस मिलेंगे।
 
प्रत्येक व्यक्ति को पंजीकरण के बाद उसकी पुष्टि के लिए पहला एसएमएस प्राप्त होगा। दूसरा एसएमएस टीकाकरण की तारीख, समय और स्थान की जानकारी देगा।
 
तीसरा एसएमएस टीका लगाये जाने और टीकाकरण की अगली तारीख की जानकारी देगा। चौथा एसएमएस वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद प्राप्त होगा और उसी में डिजिटल प्रमाणपत्र का लिंक भी होगा। (वार्ता)