गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Recommendation of Corbevax and Covaxin for children aged 5-12
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 जुलाई 2022 (21:54 IST)

Corona Vaccination : 5-12 आयुवर्ग के बच्चों को लगेगी Corbevax और Covaxin, STSC सदस्यों ने की सिफारिश

Corona Vaccination : 5-12 आयुवर्ग के बच्चों को लगेगी Corbevax और Covaxin, STSC सदस्यों ने की सिफारिश - Recommendation of Corbevax and Covaxin for children aged 5-12
नई दिल्ली। टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीजीआई) की स्थाई तकनीकी उप-समिति (एसटीएससी) ने 5-12 साल की आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोविड-रोधी टीके कॉर्बेवैक्स (Corbevax) और कोवैक्‍सीन (Covaxin) के उपयोग की सिफारिश की है।

आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। हालांकि, इन टीकों को टीकाकरण अभियान में शामिल करने के संबंध कोई निर्णय नहीं लिया गया है। एसटीएससी की 16 जून को हुई बैठक के दौरान कंपनी बायोलॉजिकल ई के कॉर्बेवैक्स और भारत बायोटेक के कोवैक्सीन टीके के 5-12 साल के आयुवर्ग के बच्चों से जुड़े आंकड़ों की समीक्षा की गई और सदस्यों ने फैसला किया कि इन टीकों को बच्चों को लगाने की सिफारिश की जा सकती है।

एक आधिकारिक सूत्र ने बताया, हालांकि सदस्यों का यह विचार था कि 12 साल से कम उम्र के बच्चों के टीकाकरण की शुरुआत पर कोई ठोस निर्णय लेने के लिए पर्याप्त आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं। इस मुद्दे पर अगली बैठक के दौरान चर्चा होने की संभावना है।

गौरतलब है कि भारत के दवा नियामक ने इस साल अप्रैल में पांच से 12 साल के बच्चों के लिए कॉर्बेवैक्स और छह से 12 साल की उम्र के बच्चों के लिए कोवैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की अनुमति दी थी।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, 15 श्रद्धालुओं की मौत, कई लापता (वीडियो)