केरल में कोरोना का कहर, राहुल की लोगों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील  
					
					
                                       
                  
				  
                  				  नई दिल्ली। केरल में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को राज्य में लोगों से सभी सुरक्षा उपायों और दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की।
				  																	
									  				  
	 
	केरल में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के 22,000 से अधिक मामले सामने आए। केंद्र सरकार कोविड-19 प्रबंधन में राज्य के प्रयासों में मदद करने के लिए 6 सदस्यीय दल को केरल भेज रही है।
				  						
						
																							
									  				  																													
								 
 
 
  
														
																		 							
																		
									  
	 
	केरल के वायनाड से सांसद गांधी ने ट्वीट किया कि केरल में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बढ़ना चिंताजनक है। मैं राज्य में हमारे भाइयों और बहनों से सभी सुरक्षा उपायों तथा दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील करता हूं। कृपया ध्यान रखिए।(भाषा)