मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona को लेकर प्रियंका का यूपी सरकार पर प्रहार, कहा- हालात छिपाने में है दिलचस्पी
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 जुलाई 2020 (13:03 IST)

Corona को लेकर प्रियंका का यूपी सरकार पर तीखा प्रहार, कहा- हालात छिपाने में है दिलचस्पी

Priyanka Gandhi | Corona को लेकर प्रियंका का यूपी सरकार पर प्रहार, कहा- हालात छिपाने में है दिलचस्पी
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तरप्रदेश में कोरोनावायरस से निपटने की तैयारियों को लेकर गुरुवार को राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार करने के बजाय स्थिति को छिपाने में दिलचस्पी ले रहे हैं।
उन्होंने महोबा जिले के एक अस्पताल में कथित तौर पर पानी भरने से जुड़ा एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि कोरोना काल में स्वास्थ्य सुविधाएं चाक-चौबंद होनी चाहिए, मगर महोबा के महिला अस्पताल का ये हाल है। आपने बरेली, गोरखपुर के अस्पतालों में भी अव्यवस्थाओं की दशा देखी।
 
कांग्रेस की उत्तरप्रदेश प्रभारी ने आरोप लगाया कि लखनऊ में स्वास्थ्य सुविधाओं के ऊपर बयान देने वाले मुख्यमंत्री की रुचि इन हालात को सुधारने में नहीं, इन्हें छिपाने में है। उत्तरप्रदेश में बुधवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 2,308 नए मामले आने के साथ संक्रमित मरीजों की संख्या 55,558 पहुंच गई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दुनिया में कोरोनावायरस का कहर, संक्रमितों का आंकड़ा 1.5 करोड़ के पार