• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. omicron new cases in Maharashtra
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 दिसंबर 2021 (07:43 IST)

महाराष्‍ट्र में ओमिक्रॉन के 6 नए मामले, भारत में कोरोना के नए वैरिएंट से 150 से ज्यादा संक्रमित

महाराष्‍ट्र में ओमिक्रॉन के 6 नए मामले, भारत में कोरोना के नए वैरिएंट से 150 से ज्यादा संक्रमित - omicron new cases in Maharashtra
नई दिल्ली/मुंबई। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 6 और नए मामले सामने आने तथा ब्रिटेन से हाल में गुजरात लौटे 2 लोगों में कोरोना वायरस के इस स्वरूप से संक्रमित पाए जाने के बाद भारत में इसके कुल मामले बढ़कर रविवार को 151 हो गए।
 
केंद्र और राज्य के अधिकारियों के अनुसार, महाराष्ट्र (54), दिल्ली (22), राजस्थान (17), कर्नाटक (14), तेलंगाना (20), केरल (11), गुजरात (9), आंध्र प्रदेश (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) और पश्चिम बंगाल (1) में ओमिक्रॉन के मरीजों का पता चला है।
 
महाराष्ट्र में रविवार को 6 लोग कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए। इनमें से 2 मरीजों ने तंजानिया की यात्रा की थी। वहीं, 2 इंग्लैंड से लौटे हैं जबकि 1 ने पश्चिम एशिया की यात्रा की। एक अन्य मरीज में पुणे का 5 वर्षीय एक बच्चा है, जो दुबई से लौटे लोगों के करीबी संपर्क में था। इसके साथ ही राज्य में इस स्वरूप से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 54 हो गई। 
 
गुजरात में स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि राज्य में विदेश से लौटे 2 लोगों की 15 दिसंबर को ब्रिटेन से आने के बाद अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आरटी-पीसीआर जांच की गई, जिसमें वे ओमिक्रॉन संक्रमित पाए गए।
 
कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप का सबसे पहले मामला 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में आया था। भारत में नए स्वरूप के पहले 2 मामलों की पुष्टि कर्नाटक में 2 दिसंबर को हुई थी।
ये भी पढ़ें
Weather Update: पहाड़ी राज्यों में फिर बर्फबारी से बढ़ा सर्दी का सितम, दिल्ली समेत कई राज्यों में कोल्ड डे की स्थिति