• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. omicron becoming deadly in uk experts predicts 10 lakh new cases by december end and 75 thousand deaths in britain
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 दिसंबर 2021 (09:56 IST)

चेतावनी : UK में तबाही ला सकता है ओमिक्रॉन! 10 लाख तक होंगे संक्रमित, हो सकती है 75 हजार से ज्यादा की मौतें

चेतावनी : UK में तबाही ला सकता है ओमिक्रॉन! 10 लाख तक होंगे संक्रमित, हो सकती है 75 हजार से ज्यादा की मौतें - omicron becoming deadly in uk experts predicts 10 lakh new cases by december end and 75 thousand deaths in britain
ब्रिटेन और इजरायल सहित दुनिया के कई देशों और क्षेत्रों में कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ब्रिटिश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते चौबीस घंटे में ब्रिटेन में ओमिक्रॉन के 663 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि इजरायल में संक्रमितों की संख्या में 57 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। डब्ल्यूएच के मुताबिक दुनिया 63 देशों में ओमिक्रॉन का वैरिएंट फैल चुका है और यह डेल्टा से अधिक संक्रामक है।

ब्रिटेन में इस वैरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1898 हो गई, जबकि इजराइल में संक्रमितों की संख्या 35 से बढ़कर 55 पर पहुंच गई। विशेषज्ञों के अनुमान के मुताबिक ब्रिटेन में संक्रमण की मौजूदा दर बरकरार रही तो महीने के अंत तक ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 10 लाख हो सकती है।

इसी के साथ ब्रिटेन में कोरोना के कुल मामलों में आधे से ज्यादा की वजह यह नया वेरिएंट होगा। ब्रिटेन में 12 साल से ऊपर के 81 प्रतिशत लोगों को टीके की दोनों खुराक लग चुकी है। लेकिन लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन के विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अगले साल अप्रैल तक ओमिक्रॉन के कारण 25 से 75 हजार ब्रिटिश नागरिकों की मौत हो सकती है।
जनवरी में आ सकती है बड़ी लहर : ब्रिटेन में एक नए वैज्ञानिक विश्लेषण में चेतावनी दी गई है कि यदि लोगों के सामाजिक रूप से एकत्र होने पर रोक नहीं लगाई गई तो देश अगले साल जनवरी से कोरोना वायरस के नए स्वरूप से ‘उत्पन्न’ संक्रमण की "बड़ी लहर" का सामना कर सकता है।
लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन (एलएसएचटीएम) के विश्लेषण में कहा गया है कि जिस दर से वर्तमान में इंग्लैंड में संक्रमण बढ़ रहा है, उसका नतीजा अंततः अस्पतालों में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या में भारी वृद्धि के रूप में निकलेगा।
 
नया वैज्ञानिक विश्लेषण ऐसे समय आया है जब ब्रिटेन में ‘ओमिक्रॉन’ से जुड़े 448 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के नए स्वरूप से जुड़े मामलों की कुल संख्या 1,265 हो गई है।
 
विश्लेषण से जुड़े वैज्ञानिकों ने कहा है कि देश में जो स्थिति है, उसे देखकर लगता है कि यदि लोगों के सामाजिक रूप से एकत्र होने पर रोक नहीं लगाई गई तो अगले साल जनवरी से ब्रिटेन को ओमिक्रॉन से उत्पन्न एक बड़ी लहर का सामना करना पड़ सकता है।
 
अध्ययन से संकेत मिलता है कि ‘ओमिक्रॉन’ से जुड़े मामलों की संख्या ‘डेल्टा’ स्वरूप से जुड़े मामलों से आगे निकल सकती है।
ये भी पढ़ें
क्यों गिराई गई बाबरी मस्जिद, RSS नेता का बड़ा बयान