मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Mumbai Ahmedabad bullet train project
Written By
Last Modified: शनिवार, 5 सितम्बर 2020 (07:39 IST)

कोरोना का साइड इफेक्ट, मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना पर लगे ब्रेक

कोरोना का साइड इफेक्ट, मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना पर लगे ब्रेक - Mumbai Ahmedabad bullet train project
नई दिल्ली। मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के समय पर पूरा होने में विलंब हो सकता है क्योंकि महामारी के चलते भूमि अधिग्रहण के काम में देरी हुई है। परियोजना का काम दिसंबर 2023 में पूरा होना प्रस्तावित है।
 
नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन ने पहले ही परियोजना के लिए 63 प्रतिशत भूमि का अधिग्रहण कर लिया है जिसमें गुजरात में लगभग 77 प्रतिशत भूमि, दादर नगर हवेली में 80 प्रतिशत और महाराष्ट्र में 22 प्रतिशत भूमि शामिल हैं।
 
अधिकारियों ने कहा कि महाराष्ट्र के पालघर और गुजरात के नवसारी जैसे इलाकों में अभी भी भूमि अधिग्रहण से जुड़े कुछ मुद्दे हैं।
 
अधिकारियों ने कहा कि पिछले साल कंपनी ने 9 लोक निर्माण टेंडर मंगवाए थे लेकिन इन्हें कोरोना वायरस महामारी के कारण खोला नहीं जा सका। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
मथुरा में भारी बारिश, कार सहित यमुना में बह गए दरोगा