• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. men are more at risk of dying from covid 19 than women says research
Written By
Last Modified: रविवार, 20 दिसंबर 2020 (17:01 IST)

रिसर्च में खुलासा, महिलाओं के मुकाबले पुरुषों की जान को कोरोना से 30% ज्‍यादा खतरा

रिसर्च में खुलासा, महिलाओं के मुकाबले पुरुषों की जान को कोरोना से 30% ज्‍यादा खतरा - men are more at risk of dying from covid 19 than women says research
बोस्टन। कोविड-19 संक्रमण के कारण समान उम्र और स्वास्थ्य की स्थिति वाली महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में जान का खतरा 30 प्रतिशत ज्यादा होता है। एक नए अध्ययन में यह जानकारी सामने आई है।
 
‘क्लीनिकल इंफेक्शस डिजीजेस’ पत्रिका में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार कोविड-19 से संक्रमित पुरुष मरीज यदि मधुमेह, उच्च रक्तचाप या मोटापे से ग्रस्त हैं तो उनकी जान जाने का खतरा अधिक होता है।
 
शोध में अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड स्कूल ऑफ मेडिसिन (यूएमएसओएम) के वैज्ञानिकों ने देशभर के 613 अस्पतालों में भर्ती कोविड-19 के करीब 67,000 मरीजों का अध्ययन किया।
अध्ययन में कहा गया है कि पहले से ही मोटापे, उच्च रक्तचाप या मधुमेह जैसी समस्याओं से जूझ रहे कोविड-19 से संक्रमित 20 से 39 वर्ष आयु वर्ग के रोगियों को अपने स्वस्थ साथियों की तुलना में जान का जोखिम ज्यादा था।
अध्ययन के लेखक एंथनी डी हैरिस ने कहा कि इन सभी जानकारियों से संक्रमित रोगियों के उपचार में मदद मिल सकती है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Weather Updates : राजस्थान में कड़ाके की सर्दी से मामूली राहत, माउंट आबू में पारा माइनस 1.5 डिग्री