मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. lockdown
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 जून 2021 (15:45 IST)

मेलबोर्न शहर में शुक्रवार से हटेगा लॉकडाउन, आने-जाने की अनुमति अभी नहीं

मेलबोर्न शहर में शुक्रवार से हटेगा लॉकडाउन, आने-जाने की अनुमति अभी नहीं | lockdown
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे बड़े शहर मेलबोर्न में कोरोनावायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए चौथी बार लगाए गए लॉकडाउन की अवधि शुक्रवार को समाप्त हो जाएगी। हालांकि लॉकडाउन हटने के बावजूद कुछ पाबंदियां जारी रहेंगी। मेलबोर्न में रहने वाले 50 लाख लोगों को नजदीकी विक्टोरिया प्रांत समेत अन्य इलाकों में फिलहाल आने-जाने की अनुमति नहीं मिलेगी।

 
मेलबोर्न के अधिकारियों ने कहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान प्रांत में कोरोनावायरस संक्रमण का केवल एक नया मामला सामने आया है, जिसको देखते हुए दो सप्ताह से लागू लॉकडाउन को समाप्त करने का फैसला लिया गया है। मेलबोर्न में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 68 हो गई है। 
 
मेलबोर्न में शुक्रवार से लॉकडाउन हटने के बाद बच्चे स्कूल जा सकेंगे। इसके अलावा किसी गैर-जरूरी काम के सिलसिले में लोगों को 25 किलोमीटर दूर तक जाने की अनुमति होगी जोकि पहले केवल 10 किलोमीटर ही थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
UP के बहराइच में खेत से मिली प्राचीन मूर्ति