• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. maharashtra reported 8293 new covid-19 cases last 24 hours
Written By
Last Modified: रविवार, 28 फ़रवरी 2021 (23:44 IST)

महाराष्ट्र में 5वें दिन भी 8000 से ज्यादा केस, कई शहरों में लॉकडाउन और पाबंदियां

महाराष्ट्र में 5वें दिन भी 8000 से ज्यादा केस, कई शहरों में लॉकडाउन और पाबंदियां - maharashtra reported 8293 new covid-19 cases last 24 hours
मुंबई। महाराष्ट्र में रविवार को भी कोविड-19 के 8,000 से अधिक नए मामले आए, जबकि 62 मरीजों की मौत हो जाने से साथ अब तक राज्य में 52,154 लोग इस संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग यह जानकारी दी। कई शहरों में लॉकडाउन और पाबंदियों को बढ़ा दिया गया है।
विभाग के अनुसार राज्य में संक्रमण के 8,293 नए मामले सामने आए। यह लगातार पांचवां दिन है जब राज्य में 8000 से अधिक नए मामले सामने आए। विभाग के मुताबिक दिन में 3,753 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई और अब तक 20,24,704 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। राज्य में अब उपचाराधीन रोगियों की संख्या 77,008 है।
राज्यभर में अब तक कोरोनावायरस संक्रमण के लिए 1,62,84,612 नमूनों की जांच की गई है जिनमें 84,794 परीक्षण आज किए गए।
विभाग के अनुसार राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 93.95 फीसद और संक्रमण दर 2.42 फीसद है। मुंबई में 1,061, पुणे में 790, अमरावती में 632 और नागपुर में 796 नए मामले सामने आए।
संवाददाता सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से जब उनके द्वारा लोगों को पिछले सप्ताह दिए गए कोविड-19 नियमों का पालन करने या लॉकडाउन के लिए तैयार रहने के अल्टीमेटम के बारे में पूछा गया तो तो उन्होंने कहा कि हम इच्छुक तो नहीं हैं लेकिन यदि ऐसा किसा जाता है तो मजबूर होकर ऐसा किया जाएगा।

विदर्भ क्षेत्र के कुछ शहरों एवं पुणे में कोविड-19 के बढ़ते मामले के मद्देनजर पाबंदियां या लॉकडाउन नजर आया। नागपुर में भी लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया। अमरावती, वुलढाना, यवतमाल, वासिम, अकोला में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन घोषित किया गया है। (इनपुट भाषा)
ये भी पढ़ें
आज से शुरू हो रहा कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण, अपॉइंटमेंट लेकर लगवा सकेंगे टीका