शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Madhya Pradesh: Dabra SDM Raghavendra Pandey dies of Corona virus
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : मंगलवार, 29 सितम्बर 2020 (12:22 IST)

कोरोना का कहर: उपचुनाव वाले डबरा में एसडीएम की कोरोना से मौत

Madhya Pradesh
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। डबरा एसडीएम राघवेंद्र पांडेय की कोरोना के चपेट में आने से मौत हो गई है। कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद एसडीएम राघवेंद्र पांडेय का इलाज गुड़गांव के मेंदाता हास्पिटल में चल रहा था जहां आज सुबह उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली।

डबरा एसडीएम के निधन पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर शोक जताया है। डबरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने है जहां से शिवराज कैबिनेट में महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।  

वहीं मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सवा लाख के करीब पहुंच गई है। सोमवार को जारी स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक करीब एक लाख चौबीस  हजार 166 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके है। वहीं राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,242 का आंकड़ा पार कर गई है।