शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Madhya Pradesh :Video of DG level police officer beating his wife goes viral
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: सोमवार, 28 सितम्बर 2020 (10:25 IST)

मध्यप्रदेश में डीजी स्तर के पुलिस अफसर का पत्नी को पीटते हुए वीडियो वायरल,बोले गृहमंत्री,शिकायत आई तो करेंगे कार्रवाई

मध्यप्रदेश में डीजी स्तर के पुलिस अफसर का पत्नी को पीटते हुए वीडियो वायरल,बोले गृहमंत्री,शिकायत आई तो करेंगे कार्रवाई - Madhya Pradesh :Video of DG level police officer beating his wife goes viral
भोपाल। मध्यप्रदेश में स्पेशल डीजी स्तर के एक अधिकारी सोशल मीडिया पर वायरल हुए  दो वीडियो के चलते विवादों में फंस गए है। सोशल मीडिया पर वायरल ए वीडियो में स्पेशल डीजी स्तर के अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा अपने घर में अपनी पत्नी के साथ झगड़ते और मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे है वहीं दूसरे वीडियो में पुरुषोत्तम शर्मा एक महिला के घर में बैठे नजर आ रहे हैं जहां पर अचानक अपनी पत्नी के पहुंचने के बाद वह तेजी से घर से निकल जाते है।

वायरल वीडियो में पुरुषोत्तम शर्मा और उनकी पत्नी बहस करते हुए दिखाई दे रहे है। महिला के घर में बैठे पुरुषोत्तम शर्मा जब अपनी पत्नी को देखते हैं तो भड़क उठते हैं और वहां से चले जाते हैं इसके बाद महिला पुरुषोत्तम शर्मा को फोन कर वापस आने को कहती है लेकिन वह वापस नहीं लौटते है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में डीजी अभियोजन अपनी पत्नी के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। मारपीट का यह पूरा वीडियो घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। जिसमें पुरुषोत शर्मा अपनी पत्नी  को मारते हुए और ढकलते हुए नजर आ रहे है। इस दौरान घर में काम करने वाले दो शख्स भी वीडियो में नजर आ रहे है। पुलिस इस वीडियो की सत्यता की जांच कर रही है लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

वहीं इस पूरे मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उन्होंने इसके बारे में पढ़ा है अगर कोई आधिकारिक शिकायत आती है तो वह पूरे मामले को संज्ञान में लेंगे।
ये भी पढ़ें
फिर गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, फडणवीस और संजय राउत की मुलाकात के एक दिन बाद उद्धव ठाकरे से मिले शरद पवार