• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Lockdown : 100 CAPF companies imposed in Delhi
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 अप्रैल 2020 (13:47 IST)

Lockdown पर सख्‍त सरकार, दिल्ली में CAPF की 100 कंपनियां तैनात

Lockdown पर सख्‍त सरकार, दिल्ली में CAPF की 100 कंपनियां तैनात - Lockdown : 100 CAPF companies imposed in Delhi
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर जारी लॉकडाउन के दौरान सुरक्षा बंदोबस्त मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में सीएपीएफ की तैनाती बढ़ाते हुए 100 कंपनियों को तैनात किया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को आदेश जारी कर दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए इन कंपनियों में करीब 10,000 जवानों की तैनाती बढ़ा दी है। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की एक कंपनी में करीब 100 जवानों की क्षमता होती है।

अधिकारी ने बताया कि फरवरी से अलग-अलग बैचों में राष्ट्रीय राजधानी में इन इकाइयों को तैनात किया गया था।

इन 100 कंपनियों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 41, द्रुत कार्य बल (आरएएफ) की 7, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 17, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की 6, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 16 और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की 13 कंपनियां शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
Corona virus संकट के बीच वायरल जोक्स बने लोगों के मनोरंजन का सहारा