शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Kejriwal government health plan
Written By
Last Updated : बुधवार, 16 जून 2021 (12:58 IST)

कोरोना की तीसरी लहर से जंग के लिए केजरीवाल सरकार का बड़ा हेल्थ प्लान, 5000 हेल्थ असिसटेंट करेंगे काम

कोरोना की तीसरी लहर से जंग के लिए केजरीवाल सरकार का बड़ा हेल्थ प्लान, 5000 हेल्थ असिसटेंट करेंगे काम - Kejriwal government health plan
नई दिल्ली। दिल्ली को कोरोनावायरस की तीसरी लहर से बचाने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने हेल्थ प्लान तैयार किया है। इसके तहत 5000 हेल्थ असिसटेंट तैयार किए जा रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों में बड़े स्तर पर स्वास्थ्यकर्मियों की ज़रूरत होगी। ऐसे में हम 12वीं पास युवाओं को हेल्थ असिस्टेंट के तौर पर तैयार करेंगे।

केजरीवाल ने कहा कि तीसरी लहर को देखते हुए सरकार ने 5000 हेल्थ असिस्टेंट तैयार करने का प्लान बनाया है। इन्हें 2-2 हफ्तों की ट्रेनिंग दिलवाई जाएगी। इसके बाद दिल्ली के 9 अस्पतालों में इन्हें बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये डॉक्टर और नर्सों के असिस्टेंट के रूप में काम करेंगे और खुद कोई निर्णय नहीं ले पाएंगे। इन्हें बताया जाएगा कि टीका कैसे लगाना है, ऑक्सीमीटर कैसे चेंज करना है। मास्क कैसे लगाना है।

कोविड सेंटर में डॉक्टर के साथ इन्हें तैनात किया जाएगा तो डॉक्टर ज्यादा बेहतर तरीके से काम कर पाएंगे। इन 5000 लोगों को ट्रेन कर छोड़ दिया जाएगा और आवश्यकता होने पर इन्हें बुलाया जाएगा। जितने दिन ये लोग काम करेंगे उतने दिनों का वेतन इन्हें दिया जाएगा। 
ये भी पढ़ें
आपदा के 8 साल, केदारनाथ क्षेत्र में जलप्रलय से आम थे तबाही के मंजर...