गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. India reports 2.09 lakh new Covid-19 cases, number lower than Sundays
Written By
Last Updated : सोमवार, 31 जनवरी 2022 (10:43 IST)

कोरोना से मौत का डरावना आंकड़ा, देश में 24 घंटे में 959 लोगों ने तोड़ा दम

coronavirus
नई दिल्ली। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2 लाख 9 हजार 918 नए केस सामने आए हैं। देश का दैनिक पॉजिटिविटी रेट 15.77% है। देश में 24 घंटे में 2 लाख 62 हजार 628 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। पिछले कुछ दिनों से कोरोना मामलों में तो राहत मिली लेकिन मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 959 लोगों की जान कोरोना से गई। कोविड-19 मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है।  भारत में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 166.03 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।
देश के कोरोना केस में लगातार गिरावट देखी जा रही है। शनिवार को 2.34 लाख और शुक्रवार को 2.35 लाख नए केस मिले थे। तीसरी लहर के दौरान 20 जनवरी को सबसे ज्यादा 3.47 लाख नए केस मिले थे। खास बात यह है कि दिल्ली, मुंबई समेत देश के सभी प्रमुख शहरों में नए संक्रमितों की संख्या घटती दिखाई दे रही है। 
 
देश में कोरोना की संख्‍या
 
कुल मामले: 4,13,02,440
सक्रिय मामले: 18,31,268
कुल रिकवरी: 3,89,76,122
कुल मौतें: 4,95,050
कुल वैक्सीनेशन: 1,66,03,96,227
 
अमेरिका में ओमिक्रॉन का कहर : दुनियाभर में कोरोना के नए मामले बढ़ते जा रहे हैं। अमेरिका के भी कई हिस्सों का कोरोना का कहर जारी है। कोरोना का नया स्ट्रेन ओमिक्रॉन अमेरिका में भी कहर बरपा रहा है। नई स्टडी में सामने आया है कि अभी तक डेल्टा के मुकाबले ओमिक्रॉन से ज्यादा लोगों की मौत हुई है और ये मौत का आंकड़ा आगे समय के साथ बढ़ भी सकता है। 
 
अमेरिका में रोज़ाना मरने वाले मरीजों की संख्या नवंबर के बाद से लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार को अमेरिका में कोरोना से 2 हजार 267 लोगों की मौत हुई, जबकि डेल्टा के पीक पर होने के बाद भी कोरोना से 2 हजार 100 लोगों की मौत हुई थी। अभी ओमिक्रॉन के अमेरिका में और ज्यादा तबाही मचाने के संकेत मिल रहे हैं क्योंकि ये स्ट्रेन लोगों में बहुत तेजी से फैल रहा है।
ये भी पढ़ें
वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण ने लोकसभा में पेश किया वर्ष 2021-22 का आर्थिक सर्वेक्षण (Live)