बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. india registers less than 500 corona deaths after months in last 24 hours 480 deaths total covid19 cases cross 79 lacs
Written By
Last Updated : सोमवार, 26 अक्टूबर 2020 (10:18 IST)

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 79 लाख के पार, 24 घंटे में मिले 45149 नए मरीज, 480 लोगों की मौत

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 79 लाख के पार, 24 घंटे में मिले 45149 नए मरीज, 480 लोगों की मौत - india registers less than 500 corona deaths after months in last 24 hours 480 deaths total covid19 cases cross 79 lacs
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का संकट जारी है। पिछले 24 घंटे में 45,149 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए और 480 कोरोना संक्रमितों ने अपनी जान गंवाई है।
बीते दिन 59,105 मरीज ठीक भी हुए हैं। देश का रिकवरी रेट भी 90 प्रतिशत के पार हो गया है। रिकवरी रेट-90.23% हो चुका है।
 
देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 71 लाख 37 हजार के पार पहुंच गई है। एक्टिव केस भी घटकर 6 लाख 53 हजार पर आ गए हैं। हालांकि देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 79 लाख 09 हजार पहुंच गई। इनमें से 1 लाख 18 हजार 534 मरीजों की मौत हो चुकी है।
हर नागरिक को फ्री में लगेगा टीका : केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी ने कहा कि देश के सभी नागरिकों को कोविड-19 का टीका नि: शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। सारंगी ने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि सभी लोगों को कोविड-19 का टीका नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। प्रत्येक व्यक्ति के टीकाकरण पर करीब 500 रुपए खर्च होंगे।
ये भी पढ़ें
महबूबा मुफ्ती के बयान पर उफान, श्रीनगर में तिरंगा फहराने जा रहे BJP कार्यकर्ता गिरफ्तार