• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Immigration process banned in America
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 अप्रैल 2020 (11:20 IST)

अमेरिका में आव्रजन प्रक्रिया पर लगी रोक, ट्रंप ने किए आदेश पर हस्‍ताक्षर

अमेरिका में आव्रजन प्रक्रिया पर लगी रोक, ट्रंप ने किए आदेश पर हस्‍ताक्षर - Immigration process banned in America
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण नौकरियां गंवाने वाले अमेरिकियों के रोजगार की रक्षा करने के मकसद से आव्रजन प्रक्रिया पर 60 दिन की रोक लगाने वाले सरकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।

आदेश में कहा गया है कि आव्रजन प्रक्रिया को अस्थाई रूप से स्थगित करने से उन लोगों पर असर पड़ेगा जो रोजगार उद्देश्यों के लिए अमेरिका में कानूनी रूप से प्रवेश करना चाहते हैं, लेकिन उन लोगों पर असर नहीं पड़ेगा जो पहले ही देश में रह रहे हैं।

इसे बेहद शक्तिशाली आदेश बताते हुए ट्रंप ने बुधवार को व्हाइट हाउस में कहा कि उन्होंने यहां आने से पहले ही आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं।

उन्होंने कहा, आव्रजन प्रक्रिया को रोककर हमें अमेरिकी अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने पर बेरोजगार अमेरिकियों को नौकरियों में प्राथमिकता देने में मदद मिलेगी। यह गलत और अन्यायपूर्ण होगा, अगर वायरस के कारण नौकरियां गंवाने वाले अमेरिकियों के बजाय विदेश से आने वाले नए आव्रजक कामगारों को स्थान दिया जाए।

इस सरकारी आदेश की एक प्रति व्हाइट हाउस ने जारी की है। इसमें कहा गया है कि नए प्रावधान अमेरिका के बाहर उन विदेशी नागरिकों पर लागू होंगे जिनके पास आव्रजक वीजा नहीं है।

आदेश में कहा गया है कि यह स्थगन उन विदेशी नागरिकों पर लागू नहीं होगा जो ग्रीन कार्ड पर पहले ही देश में रह रहे हैं। इसमें स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों या निवेश श्रेणी के तहत कानूनन स्थाई निवासी के तौर पर अमेरिका में प्रवेश करने वाले लोगों को छूट दी गई है।

अमेरिकी नागरिक के पति/पत्नी, अमेरिकी नागरिक के 21 साल और उससे छोटी उम्र के बच्चों या वे बच्चे जिन्हें गोद लेने की प्रक्रिया चल रही है, उन्हें भी आव्रजन प्रक्रिया के इस अस्थाई स्थगन से छूट दी गई है। व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि यह अस्थाई रोक देश के सामने आए संकट से पैदा हुई स्थिति को देखते हुए लगाई गई है।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
बच्चों ने बनाई 'बाल सेना', करेंगे कोरोना वायरस के खिलाफ जंग