बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. H3N2 Virus: First Death In Maharashtra, Schools Shut In Puducherry
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 मार्च 2023 (00:35 IST)

महाराष्ट्र में H3N2 इन्फ्लूएंजा से 2 की मौत, मृतकों में MBBS छात्र भी, यूपी में अलर्ट; पुडुचेरी में स्कूलों की छुट्टी

महाराष्ट्र में H3N2 इन्फ्लूएंजा से 2 की मौत, मृतकों में MBBS छात्र भी, यूपी में अलर्ट; पुडुचेरी में स्कूलों की छुट्टी - H3N2 Virus: First Death In Maharashtra, Schools Shut In Puducherry
मुंबई। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने बुधवार को विधानसभा को बताया कि राज्य में इन्फ्लूएंजा के कारण 2 लोगों की मौत होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि इन लोगों में से एक 74 वर्षीय व्यक्ति की मौत एच3एन2 उप-प्रकार से हुई जबकि दूसरा पीड़ित कोरोनावायरस के साथ-साथ इन्फ्लूएंजा वायरस से संक्रमित था।

बीएमसी के मुताबिक मुंबई में 32 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 4 H3N2 और 28 H1N1 के मरीज हैं। इन सभी मरीजों की हालत फिलहाल स्थिर है। एक अधिकारी ने बताया कि दो मृतकों में से एक 23 वर्षीय एमबीबीएस छात्र की मौत कोरोना वायरस और एच3एन2 के मिश्रित संक्रमण के कारण हुई।
 
सावंत ने कहा कि महाराष्ट्र में इन्फ्लूएंजा संक्रमण के 361 मामले सामने आने के बाद राज्य के स्वास्थ्य तंत्र को अलर्ट पर रखा गया है और अगले दो दिनों में दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे। मंत्री ने भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क के इस्तेमाल और सामाजिक दूरी के नियम का पालन करने की भी सलाह दी।
 
मंत्री ने कहा कि इन्फ्लुएंजा के कारण दो लोगों की मौत हो गई है, जिसमें अहमदनगर में एमबीबीएस का 23 वर्षीय छात्र भी शामिल है। छात्र कोविड-19 के साथ-साथ एच1एन1 और एच3एन2 वायरस से भी संक्रमित था। नागपुर निवासी 74 वर्षीय व्यक्ति की मौत एच3एन2 के कारण हो गई। इन्फ्लुएंजा दो प्रकार के वायरस - एच1एन1 और एच3एन2- के कारण होता है।

सावंत ने कहा कि मुंबई, पुणे, नागपुर, औरंगाबाद, ठाणे, सांगली और कोल्हापुर में इन्फ्लुएंजा के मामले सामने आए हैं। एच1एन2 के 303 मामले और एच3एन2 के 58 मरीज मिले हैं।

यूपी में एडवायजरी जारी : योगी सरकार ने स्वास्थ्य परामर्श जारी कर सभी 75 जिलों को अलर्ट किया है। एडवाइजरी में राज्य सरकार की तरफ से बच्चों बुजुर्गों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। एडवाइजरी में यूपी सरकार ने कहा कि अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि अगर H3N2 संक्रमित मरीज का ऑक्सीजन लेवल 90 तक गिर जाता है तो उसे तुरंत भर्ती किया जाए. साथ ही संक्रमितों को ओसेल्टामिविर दिया जाना चाहिए। राज्य सरकार ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबरों की एक सूची भी जारी की है।

पुडुचेरी में स्कूलों में छुट्टी : केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में सरकार ने एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर बुधवार को 16 मार्च से 26 मार्च तक आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की।
 
विशेष रूप से बच्चों में इन्फ्लुएंजा के बढ़ते प्रभाव के कारण केंद्र शासित प्रदेश के पुडुचेरी, कराईकल, माहे और यनम के सभी चार क्षेत्रों के स्कूलों के लिए यह आदेश लागू होगा।

शून्यकाल के दौरान विधानसभा में गृह और शिक्षा मंत्री ए. नम्माशिवयम ने कहा कि बच्चों में इन्फ्लूएंजा के प्रसार को देखते हुए सरकार ने प्राथमिक कक्षा से आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है।
 
केंद्र शासित प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने 11 मार्च को कहा था कि पुडुचेरी में चार मार्च तक वायरल एच3एन2 की तरह या उससे संबंधित 79 मामले सामने आए हैं।
 
जयपुर में 4 पर्यटकों को कोरोना : ऑस्ट्रेलिया के चार पर्यटकों के बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने पर उन्हें एतियातन जयपुर के राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) में निगरानी में रखा गया है।
 
आरयूएचएस के अधीक्षक डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि सवाई माधोपुर के एक होटल में रुके चारों ऑस्ट्रेलियाई पर्यटकों को एहतियात के तौर पर जयपुर लाया गया है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 की जांच में चारों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
 
उन्होंने बताया कि चार पर्यटकों में से तीन में कोई लक्षण नजर नहीं आ रहा है वहीं, एक को सर्दी जुकाम है। चारों पर्यटकों को चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है। चिकित्सा विभाग की ओर जारी आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को राज्य में 11 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 
 
कोविड के मरीजों में पांच उदयपुर में, तीन भीलवाड़ा में, दो राजधानी जयपुर में और एक राजसमंद से हैं। विभाग के अनुसार, बुधवार को राज्य में कोविड के 56 उपाचाराधीन मरीज हैं।
भाषा Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
क्यों जरूरी है EPF में निवेश और क्या हैं इसके फायदे?