शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. गुजरात के मंत्री कोरोनावायरस से संक्रमित, अहमदाबाद अस्पताल में भर्ती
Written By
Last Updated : बुधवार, 8 जुलाई 2020 (16:23 IST)

गुजरात के मंत्री कोरोनावायरस से संक्रमित, अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती

Coronavirus | गुजरात के मंत्री कोरोनावायरस से संक्रमित, अहमदाबाद अस्पताल में भर्ती
अहमदाबाद। गुजरात के एक मंत्री कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बुधवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय का जिम्मा संभालने वाले पटेल ने कहा कि मंत्री को कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांधीनगर में होने वाली राज्य मंत्रिमंडल की बैठक से पहले पटेल ने यह जानकारी दी।
वलसाड जिले से भाजपा के विधायक संक्रामक बीमारी के चपेट में आने वाले राज्य के पहले मंत्री हैं। कोविड-19 से संक्रमित गुजरात में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता को मंगलवार को वेंटिलेटर पर रखा गया था। सूरत से भाजपा के एक विधायक और बनासकांठा जिले से कांग्रेस विधायक के मंगलवार को कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। (भाषा)