शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. जर्मनी ने कोरोना प्रतिबंधों में और ढील दी, मर्केल ने सावधानी बरतने का किया आग्रह
Written By
Last Updated : शनिवार, 22 मई 2021 (11:58 IST)

जर्मनी ने कोरोना प्रतिबंधों में और ढील दी, मर्केल ने सावधानी बरतने का किया आग्रह

Angela Merkel
बर्लिन। कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर पेंटेकोस्ट सप्ताहांत की शुरुआत में शुक्रवार को जर्मनी के अधिकांश हिस्सों में प्रतिबंधों में अधिक ढील दिए जाने के बीच चांसलर एंजेला मर्केल ने देशवासियों से जिम्मेदाराना व्यवहार करने का आग्रह किया और कहा कि आगे की बंदी से बचने के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है।

 
कोरोनावायरस के नए मामलों में तेजी से गिरावट होने और टीकाकरण अभियान में तेजी आने के कारण जर्मनी के क्षेत्रों में प्रशासन ने धीरे-धीरे प्रतिबंधों में ढील देना शुरू कर दिया है। बर्लिन और अन्य स्थानों पर बीयर गार्डन, कैफे और रेस्तरां ने कई महीनों में पहली बार शुक्रवार को ग्राहकों को बाहर सेवा देना शुरू किया, बशर्ते उन्हें कोविड-19 जांच की नेगेटिव रिपोर्ट या टीकाकरण प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा।
 
शुक्रवार तक जर्मनी के 400 शहरों और काउंटियों में से अधिकांश में प्रति 1,00,000 निवासियों पर साप्ताहिक मामलों की संख्या 100 से नीचे थी, जहां सख्त लॉकडाउन उपायों में कुछ ढील दी गई, लेकिन शीर्ष अधिकारियों ने सतर्क रहने की जरूरत पर बल दिया।

 
मर्केल ने बर्लिन में कहा कि हम खुश हो सकते हैं कि संक्रमण दर हाल के दिनों में और पिछले 2 हफ्तों में कम हुआ है जिससे हम लॉकडाउन खोलने के कदमों के बारे में सोच सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि लंबे समय तक बंद रहने के बाद लोग इन अवसरों पर बहुत जिम्मेदारी से व्यवहार करेंगे। उन्होंने कहा कि वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है। देश की रोग नियंत्रण एजेंसी ने गुरुवार को कोविड-19 के 8,769 नए मामलों और 226 मौत की सूचना दी। महामारी की शुरुआत के बाद से देश में अब तक कोरोनावायरस से 87,128 मौतें हुई हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
श्रीलंका में कोरोना के मद्देनजर ट्रेनों और बसों के परिचालन पर 4 दिन के लिए रोक