• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. former pakistan pm yusuf raza gilani tests positive for covid-19
Written By
Last Updated : रविवार, 14 जून 2020 (00:04 IST)

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी Coronavirus से संक्रमित

Yusuf Raza Gilani
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को शनिवार को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया। इस बीच पाकिस्तान में कोरोनावायरस संक्रमण के 6,472 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,32,405 पर पहुंच गए हैं। संक्रमण से 88 और लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या 2,551 तक पहुंच गई है।
67 वर्षीय गिलानी को भ्रष्टाचार के एक मामले में राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) की सुनवाई में भाग लेने के बाद संक्रमित पाया गया। गौरतलब है कि गुरुवार को विपक्षी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख शहबाज शरीफ को धनशोधन के एक मामले में एनएबी के समक्ष पेश होने के बाद कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया। गिलानी के बेटे कासिम गिलानी ने ट्विटर पर घोषणा की कि पूर्व प्रधानमंत्री को जांच में कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है।
 
कासिम ने कहा कि इमरान खान की सरकार और राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो को धन्यवाद! आपने मेरे पिता के जीवन को सफलतापूर्वक खतरे में डाल दिया है। उनकी कोविड-19 जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को भी शनिवार को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है।
इस बीच पाकिस्तान में कोरोनावायरस संक्रमण के 6,472 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,32,405 पर पहुंच गए हैं। संक्रमण से 88 और लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या 2,551 तक पहुंच गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 29,850 लोगों की जांच की गई। देश में अब तक 8,39,019 लोगों में कोरोनावायरस संक्रमण के लिए जांच की चुकी है।
 
मंत्रालय के अनुसार कि अब तक पाकिस्तान में 50,056 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। मंत्रालय के अनुसार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और बलोचिस्तान में कोई भी मरीज वेंटिलेटर पर नहीं है।पाकिस्तान में कोविड-19 के लिए आवंटित 1,400 वेंटिलेटर में से 420 का इस्तेमाल हो रहा है।
 
देश में अब तक आए 1,32,405 मामलों से में पंजाब में 50,087, सिंध में 49,256, खैबर पख्तुनख्वा में 16,415, बलोचिस्तान में 7,866, इस्लामाबाद में 7,163, गिलगित बाल्तिस्तान में 1,044 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 574 मामले हैं।
 
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कम से कम 88 लोगों की संक्रमण से मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,551 हो गई है। इस बीच पाकिस्तान में कोरोनावायरस की जांच के लिए स्वदेश निर्मित पहली जांच किट को मंजूरी दे दी गई है। (भाषा)