• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Foreign health workers including Indians will get free visa extension in Britain
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 अप्रैल 2020 (07:51 IST)

ब्रिटेन में भारतीयों समेत विदेशी स्वास्थ्यकर्मियों को मिलेगा नि:शुल्क वीजा विस्तार

ब्रिटेन में भारतीयों समेत विदेशी स्वास्थ्यकर्मियों को मिलेगा नि:शुल्क वीजा विस्तार - Foreign health workers including Indians will get free visa extension in Britain
लंदन। ब्रिटेन में कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 महामारी पर नियंत्रण में मदद कर रहे भारतीय समेत अन्य विदेशी डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल कर्मियों को नि:शुल्क वीजा विस्तार की सुविधा का लाभ मिलेगा। ब्रिटेन की गृहमंत्री प्रीति पटेल ने बुधवार को इस संबंध में घोषणा की।

इस घोषणा से स्वास्थ्य और देखभाल से जुड़े उन सभी पेशेवरों को लाभ होगा, जो कार्य वीजा पर ब्रिटेन में सेवाएं दे रहे हैं। दाइयों, रेडियोग्राफरों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और फार्मासिस्ट समेत जिन स्वास्थ्यसेवा कर्मियों के वीजा की अवधि एक अक्टूबर से समाप्त हो रही है, उनकी वीजा अवधि एक साल स्वत: बढ़ जाएगी।

भारतीय मूल की मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) और स्वतंत्र क्षेत्र में कार्यरत कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों के वीजा की अवधि में नि:शुल्क विस्तार प्रदान किया जाएगा।

इससे पहले पिछले महीने एनएचएस चिकित्सकों, नर्सों और पराचिकित्सकों के लिए यह घोषणा की गई थी। इस घोषणा से स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्यरत करीब 3000 पेशेवरों और उनके परिजनों को लाभ होगा।

जिन लोगों को यह सुविधा दी जाएगी, उनमें चिकित्सक, नर्स, दाई, फार्मासिस्ट, मेडिकल रेडियोग्राफर, पराचिकित्सक, थेरेपी पेशेवर, मनोवैज्ञानिक, जीव वैज्ञानिक और बॉयोकैमिस्ट, दंत चिकित्सक और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हैं।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
lockdown के चलते विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने की वृहद योजना बना रहा है भारत