• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. एफडीए ने Covid 19 के इलाज के लिए तीसरी एंटीबॉडी दवा को दी मंजूरी
Written By
Last Updated : गुरुवार, 27 मई 2021 (10:49 IST)

एफडीए ने Covid 19 के इलाज के लिए तीसरी एंटीबॉडी दवा को दी मंजूरी

Coronavirus | एफडीए ने Covid 19 के इलाज के लिए तीसरी एंटीबॉडी दवा को दी मंजूरी
वॉशिंगटन। अमेरिका के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोविड-19 के कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों और मृतकों की संख्या कम करने में मदद के लिए तीसरी एंटीबॉडी दवा के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। एफडीए ने बुधवार को कहा कि उसने कोविड-19 के हल्के से मध्यम लक्षण वाले मरीजों के लिए ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन और वीर बायोटेक्नोलॉजी की दवा को मंजूरी दे दी है।

 
यह दवा कोविड-19 के उन मरीजों के लिए है जिनके गंभीर रूप से बीमार होने का खतरा है और जिन्हें पहले से ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं। पहले से उपलब्ध ऐसी ही 2 दवाओं की मांग बहुत कम है, क्योंकि उनके वितरण में साजोसामान संबंधी बाधाएं हैं और उनकी उपलब्धता को लेकर भ्रम की स्थिति है।
 
अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारी इनके इलाज को लेकर जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं और कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों को नजदीक के दवा विक्रेताओं के बारे में जानकारी दे रहे हैं। ये दवाएं किसी मरीज में बीमारी के लक्षण दिखाई देने के 10 दिनों के भीतर देनी चाहिए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कैसे हुई कोरोना की उत्पत्ति, अमेरिकी एजेंसी तेज करेगी जांच