• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona cases in Bihar
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 मई 2021 (08:00 IST)

बिहार में कोरोना केस में गिरावट, संक्रमण दर 2 प्रतिशत से भी कम

बिहार में कोरोना केस में गिरावट, संक्रमण दर 2 प्रतिशत से भी कम - Corona cases in Bihar
पटना। बिहार में जारी लॉकडाउन के कारण कोरोना संक्रमण की दर घटकर 2 प्रतिशत से भी कम रह गई है और स्वस्थ होने की दर अब बढ़कर 94.87 प्रतिशत पहुंच गई है।
 
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 131916 लोगों की कोरोना जांच की गई और इस दौरान 2603 नए पॉजिटिव मिले हैं । वहीं 6641 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। राज्य में संक्रमण की दर अब घटकर 1.97 प्रतिशत हो गई है, वहीं स्वस्थ होने की दर बढ़कर 94.87 प्रतिशत पहुंच गई है।
 
5 मई को लॉकडाउन लगाए जाने से पहले संक्रमण की दर 15.57 प्रतिशत और स्वस्थ होने की दर 78.38 प्रतिशत थी। उस समय राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख 13 हजार से अधिक थी जबकि अब सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 30992 हो गई है।
 
विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 99 संक्रमित की जान गई, जिसमें सर्वाधिक 15 लोगों की मौत पटना में हुई है । राज्य में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या अब बढ़ कर 4845 हो गई है।
 
कोरोना संक्रमण की वजह से पटना के बाद बेगूसराय और पश्चिम चंपारण में 10-10, सारण में 09, मुजफ्फरपुर में 05, अररिया, पूर्वी चंपारण, रोहतास और वैशाली में 04-04, भोजपुर, जमुई, कैमूर और नवादा में 03-03, बांका, भागलपुर, दरभंगा, कटिहार, खगड़िया, मधुबनी, सहरसा और सीवान में 02-02, किशनगंज, मधेपुरा, समस्तीपुर, मुंगेर, नालंदा और शेखपुरा में एक-एक व्यक्ति की जान गई है।
ये भी पढ़ें
चक्रवाती तूफान 'यास' झारखंड पहुंचा, तूफानी हवाओं के साथ तेज बारिश