सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Deputy Chief Minister Manish Sisodia takes charge of health, PWD departments
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 जून 2020 (12:03 IST)

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने संभाला स्वास्थ्य, PWD विभागों का प्रभार

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने संभाला स्वास्थ्य, PWD विभागों का प्रभार - Deputy Chief Minister Manish Sisodia takes charge of health, PWD departments
नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को स्वास्थ्य, पीडब्ल्यूडी, विद्युत एवं उन अन्य विभागों का प्रभार संभाल लिया, जो उनके कैबिनेट सहयोगी सत्येंद्र जैन के पास थे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जैन कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं।

जैन बुधवार को कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे। इससे एक दिन पहले ही उन्हें ऑक्सीजन के स्तर में अचानक गिरावट और तेज बुखार के बाद मंगलवार तड़के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (आरजीएसएसएच) में भर्ती कराया गया था।

एक अधिकारी ने बताया कि जैन जब तक पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो जाते, वे अरविंद केजरीवाल सरकार में बिना किसी विभाग के कैबिनेट मंत्री बने रहेंगे। उन्होंने कहा, उपमुख्यमंत्री को स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, विद्युत एवं अन्य विभागों का प्रभार सौंपा गया है।

जैन रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोरोनावायरस संबंधी हालात पर चर्चा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक में शामिल हुए थे, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की थी। इस बैठक में दिल्ली के राज्यपाल अनिल बैजल, केजरीवाल, सिसोदिया और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी शामिल हुए थे।
उल्‍लेखनीय है कि दिल्ली में बुधवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 2,414 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 47,000 से अधिक हो गई और मृतक संख्या बढ़कर 1,904 हो गई।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Covid 19 : इंदौर में 57 नए मामलों के साथ 4,191 संक्रमित, अब तक 185 मरीजों की मौत