शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Maximum 2,003 people died in 1 day in India from Corona
Written By
Last Updated : बुधवार, 17 जून 2020 (11:23 IST)

भारत में Covid 19 से एक दिन में सर्वाधिक 2,003 लोगों की गई जान

भारत में Covid 19 से एक दिन में सर्वाधिक 2,003 लोगों की गई जान - Maximum 2,003 people died in 1 day in India from Corona
नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। 1 दिन में सबसे अधिक 2,003 लोगों की मौत होने के बाद देश में इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 11,903 हो गई है, वहीं पिछले 24 घंटे में 10,974 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,54,065 हो गए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह 8 बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 1,55,227 लोगों का इलाज जारी है और 1,86,934 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। अधिकारी ने कहा कि अब तक मरीजों के ठीक होने की दर करीब 52.79 प्रतिशत है। भारत में लगातार 6ठे दिन 10,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। कुल पुष्ट मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
 
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार जिन 2,003 लोगों की पिछले 24 घंटे में जान गई है, उनमें से महाराष्ट्र के 1,409, दिल्ली के 437, तमिलनाडु के 49, गुजरात के 28, उत्तरप्रदेश तथा हरियाणा के 18-18, मध्यप्रदेश के 11, पश्चिम बंगाल के 10, राजस्थान के 7, कर्नाटक के 5 और तेलंगाना के 4 लोग शामिल हैं। वहीं बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, पंजाब, पुडुचेरी और उत्तराखंड में 1-1 व्यक्ति की कोविड-19 से मौत हुई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : राजस्थान में कोरोनावायरस से एक और व्यक्ति की मौत, 122 नए मामले