• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. COVID outbreak in China: Expert predicts more than 60% population will be infected in China over the next 90 days
Written By
Last Modified: मंगलवार, 20 दिसंबर 2022 (17:35 IST)

Covid : खतरनाक रफ्तार से लौट रहा है कोरोनावायरस, चीन में हालात बेकाबू, भारत को कितना खतरा?

Covid : खतरनाक रफ्तार से लौट रहा है कोरोनावायरस, चीन में हालात बेकाबू, भारत को कितना खतरा? - COVID outbreak in China: Expert predicts more than 60% population will be infected in China over the next 90 days
नई दिल्ली/ बीजिंग। चीन में कोरोनावायरस (Coronavirus) से हालात बेकाबू हो गए हैं। पाबंदियां हटाने के बाद अस्पताल में व्यवस्थाएं पूरी तर से चरमरा गए हैं। चीन में कोरोना के बेकाबू हालात को देखते हुए महामारी विज्ञानियों की चेतावनी है कि कोरोनावायरस एक बार फिर खतरनाक रफ्तार से लौट रहा है। अभी तो यह सिर्फ शुरुआत है। एरिक फेगल डिंग के इन अनुमानों से सवाल उठने लगा है कि क्या कोरोना वायरस एक बार फिर से पूरी दुनिया में कहर बरपाने वाला है? 
 
अमेरिकी महामारी विशेषज्ञ एरिक फेगल-डिंग के मुताबिक अगले 90 दिनों में 60 प्रतिशत आबादी वायरस की गिरफ्‍त में होगी। करीब 10 लाख मौतों की आशंका है। Dr Eric ने 2020 में कोरोना को लेकर पहली बार चेताया था।  
 
ढील के बाद मामलों में बढ़ोतरी : चीन में कोरोना प्रतिबंधों में ढील के बाद वहां संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। जीरो-कोविड पॉलिसी खत्म होने के बाद कोरोना मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड नहीं हैं। दवाएं खत्म हो रही है, जहां दवाएं हैं वहीं लंबी-लंबी लाइनें हैं। 
 
डराने वाला वीडियो : अमेरिकी विज्ञानी और महामारी विशेषज्ञ एरिक फेगल-डिंग ने ट्‍विटर पर चीन के चौंकाने वाले वीडियोज शेयर किया है। इनमें अस्पतालों, श्मशानों और मेडिकल स्टोर्स के हालात चिंताजनक दिखाई पड़ रहे हैं। उन्होंने कोरोना पर बड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि 90 दिन में चीन की 60% आबादी और दुनिया के 10% लोग कोरोना से संक्रमित होंगे।
 
भारत में कितना डर : समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार डॉ एनके अरोड़ा ने कहा कि ‘चीन में तेज़ी से फैल रहे कोविड संक्रमण के बारे में हम जान रहे हैं। जहां तक भारत का संबंध है, तो प्रभावी वैक्सीन की वजह से यहां की बड़ी आबादी खासकर युवा लोगों में इससे अच्छी इम्यूनिटी हैं।
ये भी पढ़ें
बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश करेगी कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा', विशिष्ट हस्तियों का भी मिल रहा समर्थन