शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. COVID-19 variant: What is Delmicron and how is it different from Omicron?
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021 (18:16 IST)

अब Delmicron का खतरा, डेल्टा और ओमिक्रॉन से बना नया वैरिएंट

अब Delmicron का खतरा, डेल्टा और ओमिक्रॉन से बना नया वैरिएंट - COVID-19 variant: What is Delmicron and how is it different from Omicron?
कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) को लेकर दुनियाभर में दहशत बनी हुई है। अब तक विश्व के 108 देशों में 1,51,000 से ज्यादा ऑमिक्रॉन के मामले दर्ज किए गए हैं। इस बीच एक नया वैरिएंट सामने आ गया है। इस नए वैरिएंट का नाम डेल्मीक्रॉन (Coronavirus Variant Delmicron) बताया जा रहा है। 
 
विश्व में चौथी लहर : विश्व में वर्तमान में चौथी बार कोविड मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। कोविड मामले फिर से पीक (एक दिन में सबसे ज्यादा मामले) छू रहे हैं। 23 दिसंबर को पूरे विश्व में एक दिन में 9,64,000 मामले दर्ज किए गए हैं।
कैसे है अलग : ओमिक्रॉन SARS-CoV-2 का ही एक वैरिएंट B.1.1.1.529 है जिसका म्यूटेशन हो चुका है यानी वेरिएंट में मोडिफिकेशन हो चुका है। डेल्मीक्रॉन वेरिएंट डेल्टा और ओमिक्रॉन के कॉम्बिनेशन से बना है. सबसे पहले इसके मामले दक्षिण अफ्रीका में रिपोर्ट किए गए थे। 
 
यूरोप में तबाही की वजह : अमेरिका और यूरोप में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के पीछे इसे ही जिम्मेदार माना जा रहा है। डेल्मीक्रॉन डेल्टा और ओमिक्रॉन वेरिएंट का संयोजन यानी इनसे मिलकर बना है, जो और भी अधिक तेजी से फैलता है। हालांकि आशंका जताई जा रही है कि यूरोप के कई देशों में डेल्मीक्रॉन के कारण ही संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।
 
भारत में नहीं मिला नया वैरिएंट : भारत में अधिकारिक तौर पर भारत में अब तक डेल्मीक्रॉन वैरिएंट का एक भी मामला रिपोर्ट नहीं किया गया है। देश में अबतक ओमिक्रॉन के कुल 358 मामलों की पुष्टि की जा चुकी है। इस बाबत केंद्र व राज्य सरकारें अलर्ट मोड में हैं व नाइट कर्फ्यू जैसे विकल्पों का फिर से सहारा लिया जा रहा है ताकि नए वेरिएंट व तीसरी लहर की संभावना को रोका जा सके।
ये भी पढ़ें
चोरों का पसीजा दिल, वापस लौटाया सामान, पत्र लिखकर मांगी माफी...