• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Covid-19 crossed 18 lakhs mark in India
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 अगस्त 2020 (10:58 IST)

देश में कोविड-19 के मामले 18 लाख के पार, 11.86 लाख स्वस्थ

देश में कोविड-19 के मामले 18 लाख के पार, 11.86 लाख स्वस्थ - Covid-19 crossed 18 lakhs mark in India
नई दिल्ली। देश में कोविड-19 के एक दिन में 52,972 मामले सामने आने के बाद सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 18 लाख के पार पहुंच गए जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी 11.86 लाख से ऊपर हो गई है। इससे महज एक दिन पहले ही देश में संक्रमण के मामलों ने 17 लाख का आंकड़ा पार किया था।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कोविड-19 की जांच भी 2 करोड़ का आंकड़ा पार गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक अद्यतन डेटा के मुताबिक कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 18,03,695 हो गए जबकि बीमारी से एक दिन में 751 और लोगों के दम तोड़ने के बाद कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 38,135 हो गई है।

वहीं, संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़कर 11,86,203 हो गई है जबकि देश में 5,79,357 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं और उनका इलाज चल रहा है।

डेटा के मुताबिक कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 65.44 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्यु दर घटकर 2.13 प्रतिशत रह गई है। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

यह लगातार पांचवा दिन है जब देश में कोविड-19 के 50,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। भारत में रविवार को कोविड-19 के मामले 17 लाख के पार हो गए थे।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, एक अगस्त तक कुल 2,02,02,858 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 3,81,027 नमूनों की जांच रविवार को की गई।
ये भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच करने पहुंचे IPS अधिकारी को BMC ने किया क्वारंटाइन, नीतीश कुमार नाराज