शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus World Update : 30 July
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 30 जुलाई 2021 (19:59 IST)

मिडिल ईस्ट में कोरोना की चौथी लहर की दस्तक, अमेरिका में तेज हुई संक्रमण की रफ्तार, जानिए 10 देशों का हाल...

मिडिल ईस्ट में कोरोना की चौथी लहर की दस्तक, अमेरिका में तेज हुई संक्रमण की रफ्तार, जानिए 10 देशों का हाल... - CoronaVirus World Update : 30 July
मुख्‍य बिंदु 
  • डेल्टा वेरिएंट ने मिडिल ईस्ट में चौथी लहर का रूप लिया : WHO
  • अमेरिका में कोरोना से 3.47 करोड़ से अधिक संक्रमित
  • दुनियाभर में अब तक 19.66 करोड़ कोरोना संक्रमित
  • महामारी से 41.99 लाख से ज्यादा लोगों की मौत
वाशिंगटन। अमेरिका में कोरोनावायरस की रफ्तार फिर बढ़ गई है। विश्वभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19.66 करोड़ हो गई है और अब तक इसके कारण 41.99 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि कोरोना के डेल्टा वेरिएंट ने मिडिल ईस्ट यानी मध्य-पूर्व के देशों में चौथी लहर का रूप ले लिया है और वहां कोरोना वायरस के मामलें में तेज वृद्धि की है।
 
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19 करोड़ 66 लाख 31 हजार 596 हो गई है जबकि 41 लाख 99 हजार 002 लोग इस महमारी से जान गंवा चुके हैं।
 
विश्व में महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस की रफ्तार फिर से तेज हो गई है। यहां संक्रमितों की संख्या 3.47 करोड़ से अधिक हो गई है और 6.12 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।
 
दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे और मृतकों के मामले में तीसरे स्थान पर है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 44,230 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 15 लाख 72 हजार 344 हो गया है। इस दौरान 42 हजार 360 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,07,43,972 हो गई है। मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4 लाख 23 हजार 217 हो गया है।
 
ब्राजील संक्रमितों के मामले में अब तीसरे स्थान पर है, जहां कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और अभी तक इससे 1.98 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 5.54 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। ब्राजील कोरोना से हुई मौतों के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है।
 
संक्रमण के मामले में फ्रांस रूस से आगे निकल गया है। यहां कोरोना वायरस से अब तक 61.42 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 1.11 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है।
 
रूस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 60.38 लाख से अधिक हो गई है और इसके संक्रमण से 1.54 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या 58.28 लाख से अधिक हो गई है और 129,809 मरीजों की मौत हो चुकी है।
तुर्की में कोरोना वायरस प्रभावितों की कुल संख्या 56.82 लाख से अधिक हो गई है और 51,184 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अर्जेंटीना में संक्रमितों की संख्या बढ़कर करीब 49.05 लाख हो गई है तथा मृतकों की संख्या 1,05,113 हो गई है। कोलंबिया में कोरोना वायरस से 47.66 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 1,20,126 लोगों ने जान गंवाई है। स्पेन में इस महामारी से 44.22 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 81,442 लोगों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें
राजस्‍थान में किसानों ने भाजपा नेता के कपड़े फाड़े, पुलिस ने किया लाठीचार्ज