• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. coronavirus india updates india crosses 75 lakhs marks with 55722 new covid-19 cases and 579 deaths in last 24 hours
Written By
Last Modified: सोमवार, 19 अक्टूबर 2020 (10:06 IST)

India Covid-19 Updates: देश में थम रही है कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 55,722 नए केस, 579 लोगों की मौत

India Covid-19 Updates: देश में थम रही है कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 55,722 नए केस, 579 लोगों की मौत - coronavirus india updates india crosses 75 lakhs marks with 55722 new covid-19 cases and 579 deaths in last 24 hours
नई दिल्ली। देश में 3 महीने बाद एक दिन में कोरोना से मौत का आंकड़ा 600 से कम हुआ है। पिछले 24 घंटे में 579 लोगों की कोरोना से मौत हुई। 
 
इससे पूर्व एक दिन में 600 से कम मौत 21 जुलाई को हुईं थी। भारत में पिछले 24 घंटे में 66,399 लोग कोरोना से ठीक हुए। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक 18 अक्टूबर कुल 9,50,83,976 सैंपल टेस्ट किए गए। इनमें से 8,59,786 सैंपल कल टेस्ट किए गए।
 
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के के 55,722  नए मामले सामने आए और 579  मौतें हुई हैं। देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 75,50,273 हो गई है। इसमें 7,72,055 सक्रिय मामले, 66,63,608 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले, 1,14,610 मौतें शामिल हैं। 
ये भी पढ़ें
Weather update: हैदराबाद के लिए ऑरेंज अलर्ट, इन राज्यों में हो सकती है बारिश