बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. कर्नाटक के मंत्री बोले, बेंगलुरु में इतने कोरोना मामले बढ़ जाएंगे उम्मीद नहीं थी
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 जुलाई 2020 (16:40 IST)

कर्नाटक के मंत्री बोले, बेंगलुरु में इतने कोरोना मामले बढ़ जाएंगे उम्मीद नहीं थी

Covid 19 | कर्नाटक के मंत्री बोले, बेंगलुरु में इतने कोरोना मामले बढ़ जाएंगे उम्मीद नहीं थी
बेंगलुरु। कर्नाटक के चिकित्सा शिक्षा मंत्री के. सुधाकर ने बुधवार को कहा कि शहर में कोविड-19 के मामलों जो वृद्धि हो रही है, उसके जुलाई के अंत तक होने की संभावना थी, लेकिन डरने की कोई बात नहीं है, क्योंकि सरकार स्थिति से निपटने को तैयार है।
सुधाकर ने कहा कि बेंगलुरु में लॉकडाउन में छूट देते समय हमें पता था कि मामले (कोविड-19) बढ़ेंगे, लेकिन हमें जो सूचना मिली थी उससे इनके इतना बढ़ने का अंदाजा नहीं था। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि इतने मामले जुलाई के अंत तक आने की उम्मीद थी, लेकिन यह थोड़ा पहले हो रहा है। चिंता की कोई बात नहीं है, हम सभी एहतियाती कदम उठा रहे हैं और किसी को कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है।
 
राज्य में 7 जुलाई की शाम तक कोविड-19 के 26,815 पुष्ट मामले थे जिनमें से 416 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया और 11,098 लोग ठीक हो चुके हैं। इनमें से 11,316 मामले बेंगलुरु शहर के हैं। राज्य में मंगलवार को सामने आए 1,498 नए मामलों में से करीब 800 बेंगलुरु शहर से थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोना लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग ने की आत्महत्या, रिपोर्ट आई 'नेगेटिव'