मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. corona virus india update : 30 april
Written By
Last Modified: रविवार, 30 अप्रैल 2023 (11:44 IST)

घट रहे हैं कोरोना के नए केसेस, एक्टिव मरीजों की संख्या भी 50,000 से कम

घट रहे हैं कोरोना के नए केसेस, एक्टिव मरीजों की संख्या भी 50,000 से कम - corona virus india update : 30 april
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,874 नए मामले सामने आए, 25 और मरीजों की मौत। एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 50,000 से कम हो गई। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 49 लाख 45 हजार 389 हो गई। इनमें से 4 करोड़ 43 लाख 64,841 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। 5 लाख 31 हजार 533 लोग मारे जा चुके हैं और 49,015 एक्टिव मरीज है।
 
आंकड़ों के अनुसार, देश में दैनिक संक्रमण दर 3.31 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 4.25 फीसदी दर्ज की गई है। भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत है। वहीं, देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.71 प्रतिशत दर्ज की गई है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई ।
 
गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
 
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे।
 
ये भी पढ़ें
अमरनाथ यात्रा से पहले आतंकियों के षड्यंत्रों से सुरक्षाबल परेशान, स्टिकी बम से लेकर ड्रोन हमलों की चेतावनी