शुक्रवार, 3 अक्टूबर 2025
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. corona virus
Written By
Last Updated : गुरुवार, 29 जुलाई 2021 (16:23 IST)

बंगाल में कोविड प्रतिबंधों की मियाद 15 अगस्त तक बढ़ी, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना

coronavirus
मुख्य बिंदु
  • बंगाल में कोविड प्रतिबंधों की मियाद 15 अगस्त तक बढ़ी
  • राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना
  • आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी
कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने समूचे राज्य में मौजूदा कोरोना प्रतिबंध और प्रोटोकॉल की मियाद आगामी 15 अगस्त तक बढ़ा दी है। राज्य सरकार की ओर से गुरुवार को इस आशय की एक अधिसूचना जारी की गई। अधिसूचना में कहा गया है कि राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कोरोना महामारी की मौजूदा स्थिति की समीक्षा के बाद कोरोना प्रतिबंधों को जारी रखे जाने की सिफारिश की है।

अधिसूचना के मुताबिक स्वास्थ्य सेवाएं, कानून एवं व्यवस्था, कृषि उपज, आवश्यक वस्तुओं तथा अन्य आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर लोगों और वाहनों की आवाजाही तथा अन्य बाहरी गतिविधियां रात 9 से सुबह 5 बजे के बीच सख्ती से प्रतिबंधित रहेंगी।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
शोधकर्ताओं ने उजागर किया बैक्टीरिया की कोशिकाओं का आंतरिक रक्षात्मक तंत्र