मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona positive in Kanpur
Written By अवनीश कुमार
Last Modified: बुधवार, 15 अप्रैल 2020 (11:24 IST)

कानपुर में 1 ही दिन में मिले 8 कोरोना पॉजिटिव

Corona Virus
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में आज तेजी से इजाफा हुआ है और 1 दिन में 8 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इससे कानपुर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया।
 
मिली जानकारी के अनुसार कानपुर के थाना नौबस्ता के अंतर्गत मछलिया स्थित मदरसा से बिहार के कटिहार जिले के 17 छात्र ठहरे थे। इनके ठहरे होने की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम व स्वास्थ्य टीम ने इन्हें बाहर निकाल कर सभी छात्रों को नारायाणा मेडिकल कॉलेज के क्वारंटाइन सेंटर में रखा दिया था। और इसके बाद छात्रों के नमूने लिए गए थे और जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 लैब शुरू होने पर इन छात्रों समेत 43 संदिग्धों के नमूने जांच के लगाए गए थे।
 
सोमवार देर रात आई जांच रिपोर्ट में 12 छात्रों की रिपोर्ट पर स्वास्थ्य टीम ने संदेह जताया गया था। इसपर अस्पताल और कॉलेज प्रशासन से विचार करने के बाद 12 नमूनों की दोबारा जांच कराई। तो मंगलवार देर शाम आई जांच रिपोर्ट ने सभी को चौंका दिया और 8 छात्रों के कोरोना संक्रामित होने की पुष्टि हुई है।
 
बताते चलें कि कानपुर में अब तक कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 20 हो चुकी है जिसमें 1 की मृत्यु व 1 स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।
 
मामले को लेकर जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर आरती लालचंदानी ने बताया है कि जांच रिपोर्ट में 8 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसकी जानकारी जिला प्रशासन को दे दी गई है।