• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona 1069 new cases surfaced in Gujarat
Written By
Last Updated : रविवार, 2 जनवरी 2022 (16:22 IST)

गुजरात में कोरोना के 1069 नए मामले आए सामने, 4 जून के बाद पहली बार आंकड़ा 1 हजार के पार

गुजरात में कोरोना के 1069 नए मामले आए सामने, 4 जून के बाद पहली बार आंकड़ा 1 हजार के पार - Corona 1069 new cases surfaced in Gujarat
अहमदाबाद। गुजरात में शनिवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 1069 नए मामले सामने आए। पिछले साल चार जून के बाद यह पहला मौका है जब संक्रमण का दैनिक मामला एक हजार के पार पहुंचा है। चार जून को यह आंकड़ा 1120 था। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 8,32,801 हो गई है। उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हुई है जिसके बाद इस महामारी के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,119 पर पहुंच गई है।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में 103 मरीज ठीक हुए हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 8,18,755 हो गई है। उन्होंने बताया कि गुजरात उपचाराधीन मरीज 3,297 हैं जिनमें से 11 मरीज गंभीर हैं।

एक सरकारी बयान में कहा गया है कि आज राज्य में 1.52 लाख लोगों को कोरोनावायरस निरोधक टीका लगाया गया जिसके बाद राज्य में अब तक कुल 8.95 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

पड़ोसी दादरा एवं नागर हवेली, दमन एवं दीव में दो और लोगों के संक्रमित होने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 10,670 हो गई है। इस केंद्र शासित प्रदेश में चार लोग उपचारधीन हैं 10,662 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि चार लोगों की मौत हो गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
तमिलनाडु में Corona के 1489 नए केस, 8 और मरीजों की मौत