• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Covid 19 नियमों का उल्लंघन पड़ा महंगा, BMC ने रेस्तरां पर छापा मार लगाया जुर्माना
Written By
Last Updated : गुरुवार, 18 मार्च 2021 (12:04 IST)

Covid 19 नियमों का उल्लंघन पड़ा महंगा, BMC ने रेस्तरां पर छापा मार लगाया जुर्माना

Covid violated19 rules | Covid 19 नियमों का उल्लंघन पड़ा महंगा, BMC ने रेस्तरां पर छापा मार लगाया जुर्माना
मुंबई। पुलिस ने कोविड-19 से संबंधित नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में मुंबई के एक मशहूर रेस्तरां के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि नगर निकाय की एक टीम ने बुधवार रात को ब्रीचकैंडी इलाके में स्थित ऑबर-गिन प्लेट्स एंड पॉर्स रेस्तरां पर छापा मारा और मास्क न पहनने के लिए वहां मौजूद 245 लोगों से जुर्माने के तौर पर 19,400 रुपए एकत्रित किए।
बीएमसी अधिकारियों ने बताया कि रेस्तरां में तय सीमा से अधिक लोग मौजूद थे और न उन्होंने मास्क पहन रखा था और न ही सामाजिक दूरी के नियम का पालन किया था। बीएमसी की शिकायत पर पुलिस ने रेस्तरां के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
 
नगर निकाय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बीएमसी के डी-वार्ड ने कोविड-19 संबंधित नियमों के उल्लंघन के लिए रेस्तरां को बंद भी कर दिया है। महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को एक अधिसूचना में कहा कि राज्य में स्वास्थ्य एवं अनिवार्य सेवा के अलावा सिनेमा हॉल, होटल, रेस्तरां और कार्यालय 31 मार्च तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona संकट के बीच बड़ी खुशखबरी, बच्चों की 'परीक्षा' में पास हुआ कोविड टीका