• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Antibodies against Coronavirus found in 56 percent of Delhi people
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021 (16:28 IST)

अच्छी खबर, दिल्ली के 56 फीसदी लोगों में मिली Coronavirus के खिलाफ एंटीबॉडी

अच्छी खबर, दिल्ली के 56 फीसदी लोगों में मिली Coronavirus के खिलाफ एंटीबॉडी - Antibodies against Coronavirus found in 56 percent of Delhi people
नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को कहा कि जनवरी में किए गए ताजा सीरो सर्वेक्षण में शामिल 56.13 फीसदी लोगों में कोविड-19 (Coronavirus) के खिलाफ एंटीबॉडी (प्रतिरक्षा) मिली है।
 
मंत्री ने यह भी कहा कि दिल्ली सामूहिक रोग प्रतिरोधक क्षमता की ओर बढ़ रही है, लेकिन इस बारे में सिर्फ विशेषज्ञ ही स्पष्ट बता पाएंगे। उन्होंने कहा कि पांचवां सीरो सर्वेक्षण 15 से 23 जनवरी के बीच किया गया था। यह देश में अब तक का सबसे बड़ा सीरो सर्वेक्षण है।
 
जैन ने कहा कि दक्षिण पश्चिम दिल्ली जिले में सबसे ज्यादा 62.18 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी पाई है, जबकि उत्तरी दिल्ली में सबसे कम 49.09 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडी दर्ज की गई हैं।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सर्वेक्षण में नई व बेहतर प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया गया है। हर वार्ड से नमूने इकट्ठा किए गए। कुल 28000 नमूने लिए गए।
 
मंत्री ने कहा कि मामलों की संख्या, मौतों की संख्या और अस्पताल में दाखिल किए जाने वाले मरीजों की संख्या में कमी आई है। उन्होंने कहा कि लोगों को 'कोविड-19 उचित व्यवहार' अपनाना चाहिए और कुछ और महीनों तक मास्क लगाना चाहिए।
ये भी पढ़ें
Citroen की भारतीय कार बाजार में धमाकेदार इंट्री, जल्द लांच होगी C5 Aircross