गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 70 percent senior citizens did not get proper healthcare during the corona epidemic
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 जुलाई 2022 (19:02 IST)

Corona महामारी के दौरान 70 फीसदी वरिष्ठ नागरिकों को नहीं मिली उचित स्वास्थ्य सेवा, सर्वेक्षण में हुआ खुलासा...

Corona महामारी के दौरान 70 फीसदी वरिष्ठ नागरिकों को नहीं मिली उचित स्वास्थ्य सेवा, सर्वेक्षण में हुआ खुलासा... - 70 percent senior citizens did not get proper healthcare during the corona epidemic
नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के दौरान लगभग 70 प्रतिशत वरिष्ठ नागरिकों को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिलीं। इस दौरान 57 प्रतिशत को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा। मैक्स समूह की फर्म अंतरा के एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई।

अंतरा की 2013 में शुरुआत हुई थी और यह मैक्स इंडिया लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। अंतरा वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल जरूरतों के लिए एकीकृत सेवा प्रदाता है। अंतरा ने शनिवार को एक बयान में कहा कि सर्वेक्षण में 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के 2,100 वरिष्ठ नागरिकों की राय ली गई।

शहरी क्षेत्रों पर आधारित यह शोध मार्च से मई के अंत तक ढाई महीने की अवधि में एयॉन इनसाइट्स मार्केट रिसर्च के सहयोग से किया गया था। सर्वेक्षण में 53 प्रतिशत लोगों ने कहा कि बीमारी को लेकर उनकी शीर्ष चिंताओं में कोविड-19 महामारी शामिल थी।

महामारी से बचने के लिए लगभग 72 प्रतिशत ने स्व-निगरानी, ​​संतुलित आहार का विकल्प चुना और 55 प्रतिशत ने पेशेवर चिकित्सा सहायता लेने के बजाय घरेलू उपचार पर भरोसा किया।(भाषा)
ये भी पढ़ें
बिहार में शिक्षक को तलवार से धमकाया, आरोपी का वीडियो हुआ वायरल